राष्ट्र आजकल / सुरेश जाटवा/खाचरौद / उज्जैन के खाचरौद शहर व आसपास क्षेत्रों में होने वाले 25 व 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान को लेकर खाचरौद सामुदायिक भवन में एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की हमारी तैयारियां पूरी हैं पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीआरएस, शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है
वही गर्भवती महिला को टीकाकरण के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है। जिसमें होने वाले 25 व 26, अगस्त को टिकाकरण महाअभियान में खाचरौद तहसील के सभी पंचायत सचिव, जीआरएस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों को विषेश ट्रेनिंग दी गई है जो 25 व 26 अगस्त को फस्ट डोज व सेकेंड डोज लगेंगे एंवम 26 अगस्त को सेकेंड डोज लगेंगे।