राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के आरोपी संजय रॉय के खिलाफ CBI ने चार्जशीट फाइल कर दी है। संजय को घटना के अगले दिन 10 अगस्त को अरेस्ट किया गया था। जब पीड़ित की अर्धनग्न डेडबॉडी मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की दोनों आखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। गर्दन की हड्डी भी टूटी थी।
इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर डॉक्टर लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 6 जूनियर डॉक्टरों ने 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। धर्मतला इलाके में डोरिना क्रॉसिंग पर जारी भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है।
हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों में से एक डॉ. अकीब ने कहा कि सेशन कोर्ट में आरजी कर मामले में CBI की भूमिका बहुत ढीली है। हम चाहते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले। कोई भी यह नहीं कह सकता कि हमारी मांगें गलत हैं।
जूनियर डॉक्टर्स हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम को हटाने, स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के लिए जवाबदेही तय करने समेत अपनी 9 मांगों पर अड़े हैं। डॉक्टरों ने बताया कि वे भूख हड़ताल की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मंच पर CCTV लगाएंगे, ताकि हर कोई देख सके कि वहां क्या हो रहा है?
कलकत्ता हाई कोर्ट ने 7 अक्टूबर को जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन वाली जगह को ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने कहा था कि डॉक्टर जिस जगह पर भूख हड़ताल कर रहे हैं। उससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है। हालांकि हाईकोर्ट ने कहा, इस केस से जुड़ा मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में है।