राष्ट्र आजकल /राहुल चौरसिया /मंडला
मंडला। शहर की महत्वपूर्ण शासकीय भूमियों में लगातार लम्बे समय से भू-माफिया के द्वारा कब्जा कर विक्रय किया जा रहा है। इसी की तर्ज में अब भू-माफियाओं के द्वारा अवतार मेहेर बाबा ट्रस्ट ग्राम देवदरा की भूमि में भी अवैध अतिक्रमण कर चारों तरफ पक्के भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर बीते दिनों समस्त बाबा प्रेमियों, सरपंच देवदरा व अवतार मेहेर बाबा सेवा समिति पीपीसी अहमद नगर एवं स्थानीय पत्रकार साथियों द्वारा कलेक्टर मंडला को ज्ञापन सौंपकर ट्रस्ट की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई हैं। बता दें की कलेक्टर को लिए ज्ञापन में लेख किया गया है कि एम.एस.ईरानी उर्फ मेहेर बाबा की खसरा नम्बर की भूमि 157, रकवा 9.032 हेक्टेयर, इसी तरह खसरा नम्बर 158, रकवा 0.267, व खसरा नम्बर 159, रकवा 1.781 हेक्टेयर, कुल 11.08 हेक्टेयर, 27.38 एकड़ भूमि जो ग्राम देवदरा पटवारी हल्का नम्बर 27/55 राजस्व निरीक्षक मंडल मंडला म.प्र. में दर्ज हैं।
डॉ.बृजेंद्र शुक्ला (पत्रकार) अध्यक्ष मेहर बाबा सेवा समिति देवदरा,
जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, एडवोकेट अकाश दिक्षित, जनपद सदस्य श्रीमती पुष्प लता चंद्रवंशी, देवदरा उप सरपंच सैय्यद मंसूर अली नंदू भाई, पूर्व सरपंच शेर सिंह पंद्राम (कार्यकारी अध्यक्ष) अवतार मेहेर बाबा सेवा समिति देवदरा, पत्रकार शिव कुमार दोहरे, अजय चंद्रवंशी सदस्य मेहेर बाबा सेवा समिति देवदरा, पत्रकार कमलेश मिश्रा, संजय ताम्रकार, हरबंस ठाकुर, टीकाराम चौधरी, संतोष बैरागी, ओंकार पटेल, भूपेंद्र दोहरे, सुरेंद्र भांडे, लखन भांडे, सुरेंद्र चौधरी, विनोद नीखर, मनीष तिवारी, राहुल चौरसिया, मनीष चौधरी, व अनेक पत्रकार, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, अवतार मेहर बाबा के अनुयाई आदि उपस्थित रहें।