राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । तुर्की के इस्तांबुल में 13 नवंबर को हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई। 81 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि धमाका शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट एक भीड़-भाड़ वाली संकरी गली में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धमाका एक महिला ने किया है।
अल जजीरा ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि हमले में 3 लोग शामिल थे। इनमें से एक महिला और दो युवक थे। रिपोर्ट में कहा गया- एक महिला करीब 40 मिनट तक गली में रखी एक बेंच पर बैठी रही। इसके बाद वो भीड़-भाड़ वाली जगह में एक बैग गिराकर बाहर निकल गई। इसके कुछ ही मिनट के बाद धमाका हुआ। माना जा रहा है कि इसी बैग में बम था।
तुर्की के उप-राष्ट्रपति फुआत ओकटे ने इस धमाके को आतंकवादी हमला बताया है। उन्होंने भी कहा कि ब्लास्ट को अंजाम देने वाली एक महिला थी। इंटीरियर मिनिस्टर सुलेमान सोयलू ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) पर हमला करने का आरोप लगाया है।
यह पार्टी एक कुर्दिश उग्र वामपंथी संगठन है। यह 1984 में बना था। 1990 के दशक से यह आतंकवाद फैलाने लगा है। यह ज्यादातर नॉर्थ इराक और साउथ-ईस्ट तुर्की में एक्टिव है। इसका मकसद साउथ-ईस्ट तुर्की में एक स्वतंत्र कुर्दिश राज्य की स्थापना करना था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम पहुंची। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक पुलिस अफसर ने कहा- हमने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। धमाके में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 लोगों की जान इलाज के दौरान चली गई। मामले की पूरी जानकारी के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।