राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कास्टिंग काउच पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, उसने मुझे ऑफर दिया और फिर एक इंटरव्यू के दौरान कावेरी ने बताया कि एक्टिंग डेब्यू से पहले उन्हें इस इंडस्ट्री में बहुत कुछ झेलना पड़ा है। एक्ट्रेस ने कहा कि सभी की तरह वह भी मुंबई एक्ट्रेस बनने का सपना लिए आई थीं। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि जब वह मायानगर में आई थीं तब उन्हें कुछ भी नहीं पता था कि कहां और कब ऑडिशन देने होते हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में उन्हें उन अभिनेत्रियों के बारे में बताया गया जिन्होंने शॉर्टकट से बड़ा मुकाम हासिल किया है एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं ऑटो में बैठी और मेरी आंखों से आंसू बहे जा रहे थे क्योंकि मुंबई आकर एक्ट्रेस बनने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी। उस समय मैं बहुत कंफ्यूज हो गई थी क्योंकि मेरे साथ ऐसा बर्ताव हो रहा था। मुझे लगा कि क्या सच में लोग ऐसे ही आगे बढ़ते हैं? लेकिन बाद में मैंने महसूस किया कि यह गलत रास्ता है। मैंने बाद में रोना बंद किया और तय किया कि अपनी मेहनत से ही इंडस्ट्री में कुछ हासिल करके दिखाउंगी।’