राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सोशल मीडिया साइट में कोई फीचर आता है और उसके कुछ दिन बाद वह फीचर किसी अन्य साइट में दिख जाता है। अब इसी कड़ी में माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter फेसबुक के एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही Twitter में फेसबुक का स्टेटस फीचर दिखने वाला है। Twitter के स्टेटस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। नए फीचर में कस्टम इमोजी का विकल्प नहीं मिलेगा। यह फीचर काफी हद तक फेसबुक के पुराने स्टेटस फीचर जैसा होगा जिसमें पहले से लिखे हुए लेबल मिलते हैं। Twitter ने भी नए फीचर की टेस्टिंग के बारे में TechCrunch से पुष्टि की है, हालांकि इसके रोलआउट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ट्विटर के इस नए फीचर के बारे में सबसे पहले रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong ने जानकारी दी थी। नए फीचर का कोड नेम “Vibe” बताया जा रहा है। कि ट्विटर एक और नए फीचर को-ट्वीट पर भी काम कर रहा है। इस फीचर का यूज करके दो यूजर एक साथ ट्वीट कर सकेंगे यानी अभी तक यूजर्स अपने ट्विटर हैंडल से अपने यूजर नेम के साथ ट्वीट करते हैं, लेकिन नए फीचर आने के बाद दो यूजर मिलकर भी ट्वीट कर पाएंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के कॉलेबोरेशन फीचर की तरह है। अभी यह फीचर अपने ट्रायल फेज में है और कनाडा, अमेरिका और कोरिया के कुछ यूजर्स के लिए ही लाइव हुआ है। चलिए इस फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।