राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | टि्वटर पर आपको अब जल्द व्हाट्सएप बटन मिलने वाला है। जी हां ट्विटर भारत में अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स को ट्विटर ट्वीट को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर करने की अनुमति मिलेगी। यूजर्स अपने व्हाट्सएप ग्रुप और कॉन्टैक्ट के साथ सिंगल टैप में ट्वीट को शेयर कर पाएंगे। बता दें कि ट्विटर भारत में शेयर टू व्हाट्सएप बटन लाने वाला पहला सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि इससे पहले शेयरचैट भी व्हाट्सएप की लोकप्रियता को देखते हुए व्हाट्सएप बटन फीचर जारी कर चुका है। भारत में व्हाट्सएप की लोकप्रियता को देखते हुए ट्विटर का यह कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं है। देश में व्हाट्सएप के 400 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, और यह देश में दोस्तों और परिवार के साथ कॉन्टेंट शेयर करने के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले एप में से एक है। इसलिए ही ट्विटर मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप की लोकप्रियता का इस्तेमाल कर अधिक यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म की ओर निर्देशित करने की कोशिश कर रहा है।