राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ने लगी है। इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना 1,159 रुपए महंगा होकर 48,125 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 46,966 रुपए पर था।
सर्राफा बाजार में चांदी 1,915 रुपए महंगी होकर 63,290 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 61,375 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।
सर्राफा बाजार में इस महीने अब तक सोना 1,658 रुपए महंगा हो चुका है। 1 अक्टूबर को ये 46,467 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 48,125 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 1 अक्टूबर को 59,408 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 63,290 रुपए पर पहुंच गई है। यानी अक्टूबर में अब तक चांदी 3,882 रुपए महंगी हो चुकी है।
त्योहारों के बीच देश में सोने की मांग पटरी पर लौट आई है। बीते महीने यानी सितंबर में 91 टन सोने का आयात हुआ। यह सितंबर 2020 के मुकाबले 658% और कोविड महामारी शुरू होने से पहले यानी सितंबर 2019 के मुकाबले 250% ज्यादा है। पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में 20% कमी और इस साल त्योहारों में बेहतर मांग की संभावना ने सोना आयात बढ़ा दिया है।
पिछले साल सितंबर में सिर्फ 12 टन सोने का आयात हुआ था। सितंबर 2019 में भी केवल 26 टन सोने का आयात हुआ था। लेकिन इस साल सितंबर में सोने का आयात उछलकर 91 टन हो गया।
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से आने वाले महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की संभावना है। इससे महंगाई बढ़ सकती है। इसके अलावा फेस्टिवल सीजन में सोने की डिमांड में तेजी आएगी। इसके चलते दिवाली तक सोने के दाम 50 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं।