राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मंगलवार को हुई तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में सोमवार रात से बारिश हो रही है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, बारिश के कारण दुबई के मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर पानी भर गया है जिससे सेवाएं प्रभावित हैं।
UAE के मीडिया हाइस द नेशनल के मुताबिक बारिश और जलभराव के चलते दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 25 मिनट तक फ्लाइट ऑपरेशन सस्पेंड करने पड़े। फ्लाई दुबई एयरलाइन को उड़ानें रद्द करनी पड़ी। कई इलाकों में बिजली नहीं है। वहीं, ओमान में भी तेज बारिश के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है।
सोशल मीडिया पर बाढ़ और जलभराव के कई वीडियो में लोग पानी में फंसे दिख रहे हैं। बारिश और बाढ़ को देखते हुए UAE में सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी है। कई जगहों पर स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह और तेज बारिश होने की आशंका जताई है।