भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | नए साल से शुरु हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंत्रियों से चाय पर चर्चा का सिलसिला लगातार जारी है। लिए इनोवेटिग आईडिया भी पूछते है। इसी कड़ी में आज बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी योजना बताई। मंत्री ने 2014 में शुरु की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर महाविद्यालयों द्वारा एक एक गांव गोद लेने की बात कहीं।चाय पर चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वर्तमान में चल रही उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन और नई योजनाओं के बारे में बताया। चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने विगत 10 माह से विभाग द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त एवं संख्यात्मक जानकारी भी दी।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी ग्राम को गोद लेकर महाविद्यालयीन विद्यार्थी सेवा कार्यों का संचालन करेंगे। इसके पहले राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयां आंशिक तौर पर ऐसी सीमिति गतिविधियां करती रही हैं। अब समग्र ग्राम विकास को केंद्र में रखकर कार्य किया जाएगा। इसके तहत विश्वविद्यालय और कॉलेज एक पिछड़ा गांव को गोद लेंगे और उनका विकास करेंगे।