राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। यूक्रेन में लाइव रिपोर्टिंग कर रहा फ्रांस का एक रिपोर्टर रूसी मिसाइल हमले में बाल-बाल बचा। इस हमले की वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रही है। रिपोर्टर पॉल गैसनियर टीवी चैनल TMC के कोटिडियन नाम के प्रोग्राम के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस दौरान एक रूसी मिसाइल उनसे कुछ मीटर पीछे आकर गिरी। मिसाइल के गिरते ही तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।
अचानक हुए मिसाइल हमले से रिपोर्टर पॉल डर गए और तेजी से भागकर अपनी जान बचाई। यूक्रेन में रिपोर्टिंग कर रही एनास्टासिया मागाजोवा ने ट्वीट कर बताया कि रिपोर्टर और कैमरामैन सुरक्षित हैं।
मेट्रो UK की खबर के मुताबिक, रिपोर्टर डोनेट्स्क प्रांत के ड्रजकिव्का शहर में रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस दौरान उनसे लगभग 200 मीटर पीछे मौजूद एक होटल और आइस हॉकी के मैदान पर मिसाइल आकर गिरी। अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए।
हैरान रह गए आर्थिक एवं वित्त मामलों के मंत्री
इस टीवी प्रोग्राम में फ्रांस के आर्थिक एवं वित्त मामलों के मंत्री ब्रूनो ले मेयर चीफ गेस्ट थे। मिसाइल का धमाका देखकर ब्रूनो समेत पूरी ऑडियंस हैरान रह गई। कुछ देर बाद रिपोर्टर पॉल एक दूसरी जगह से शो में लाइव आए और ऑडियंस को घटना के बारे में बताया।
रूस-यूक्रेन युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहे कई पत्रकार पॉल जितने भाग्यशाली नहीं थे। ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉडर्स’ की एक वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध की रिपोर्टिंग के दौरान 8 पत्रकारों ने जान गंवाई। सिर्फ मार्च महीने में ही पांच पत्रकारों ने जान गंवाई थी।