उज्जैन-जावरा के टोल पर पांच वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम चकरावदा में स्थित उज्जैन-जावरा टोलवेज प्रायवेट लिमिटेड के टोल पर सोमवार देर रात करीब ढाई बजे में एक दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाशों ने पांच वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी। मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपित उज्जैन, तीन रतलाम व एक मंदसौर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक कार भी बरामद की है।बता दें कि सोमवार-मंगलवार रात करीब 2 बजकर 20 मिनट पर चकरावदा टोल नाके पर चार कारों में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था।

आधा घंटे तक बदमाशों ने लोहे के पाइप और रॉड से टोल नाके के सभी केबिन और उसमें रखे सभी सामान को तोड़ दिया था। पार्किंग में खड़ी दो एंबुलेंस और पांच वाहनों के कांच फोड़ दिए थे। हमला करने के बाद बदमाश भाग निकले थे। मामले में पुलिस नरेंद्रसिंह सिसौदिया उम्र 31 वर्ष निवासी नयापुरा नामली रतलाम, विजयसिंह उर्फ प्रीतम सिंह राजपूत निवासी पिपलियाहामा, रविराजसिंह राजपूत निवासी रिंडा अफजलपुर मंदसौर, कृष्णपालसिंह राजपूत निवसी जावरा रतलाम, कमलसिंह निवासी ग्राम तुमड़ावदा भैरवगढ़ तथा दिनेश परिहार निवासी तुमड़ावदा भैरवगढ़ को गिरफ्तार किया है।





