राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। नए साल के आगमन के पूर्व से ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने बड़ा निर्णय लिया है। प्रबंधन समिति ने 30 व 31 दिसम्बर तथा 1 व 2 जनवरी को दर्शनार्थियों के नंदी हॉल में प्रवेश पर रोक लगा दी है।प्रबंधन ने भक्तों को बेरिकेट्स के माध्यम से बाहर से ही दर्शन करवाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति आशीष सिंह ने इस आदेश का पालन कड़ाई से करवाने के निर्देश दिए हैं। मंदिर में दर्शन करने आने वाले वीआईपी प्रोटोकॉल ढाई सौ रुपए से दर्शन करने वाले को अब भस्म आरती गेट के पास नए गेट से प्रवेश दी जाएगी। यह गेट भस्म आरती गेट के बिल्कुल करीब बनाया गया है, जहां पर प्रोटोकॉल वीवीआइपी ढाई सौ रुपए प्रसिद्ध काउंटर जूता चप्पल स्टैंड बनाया गया है। नियमित श्रद्धालु भी इसी गेट से आ जा सकेंगे।