राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि / उज्जैन
युवती ने 3 युवकों के साथ घर में दबिश दी तो भगदड़ मची; महिला को थप्पड़ मारकर मंगलसूत्र छीना
उज्जैन :उज्जैन में नकली पुलिस और मीडियाकर्मी बनकर युवती व उसके तीन साथियों ने एक मकान पर दबिश दे दी। उसने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए लोगों को धमकाया। एक महिला को थप्पड़ मारकर उससे मंगलसूत्र छीन लिया। अन्य लोगों से तीस हजार रुपए ले लिए। उसने पांच लाख रुपए की मांग की। इस घटना का VIDEO सामने आया, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि, मकान में गलत काम होने की भी बात सामने आई है।