राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कुरावर जिला राजगढ़ से डॉ मजहर कलीम खान को यूनाइटेड हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से 28 जनवरी 2024 को भोपाल में बेस्ट पेशेंट केयर सर्विस इन कुरावर से सम्मानित किया जाएगा, डॉ मजहर कलीम खान ने बहुत कम उम्र में बहुत कुछ सीखा और आज बहुत अच्छे मुकाम पर हैं, डॉ मजहर हैल्थ केयर के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं, समाज सेवा में भी अग्रसर है, निशुल्क मेडिकल कैंप में अपनी सेवाए लगातार देते रहते हैं, उन्होंने एजुकेशन काउंसलिंग करके कितने ही बच्चों का मार्ग दर्शन कर उन्हें अच्छे कॉलेजों में एडमिशन दिलाया है, निशुल्क दवा वितरण करना आसाह लोगो की निरंतर मदद करना क्लीनिक पर आने वाले मरीजों का कई बार निशुल्क इलाज करना उन्हें रात विश्राम करने के लिए अपनी जगह देना, मरीजों को अपने साधन से बड़े हॉस्पिटल तक पहुंचना वहा जाकर उनका हालचाल जानना उनकी जांचे दवाइयों की व्यवस्था करना ये डॉ खान का नित्य काम हैं। डॉ मजहर अपने कामों के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं, डॉ मजहर कलीम खान यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजगढ़ भी है जिनके माध्यम से कुरावर में हाल ही में 100 से ज्यादा डॉक्टर्स को निशुल्क सीपीआर प्रशिक्षण दिलाया था।