राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । बहराइच में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 5 यात्रियों समेत 6 की मौत हो गई। 15 यात्री घायल हैं, इनमें से 4 की हालत गंभीर है। मृतकों में ट्रक ड्राइवर भी है। बस जयपुर से लखनऊ, बहराइच होते हुए रुपईडिहा जा रही थी। वहीं, ट्रक लखनऊ की तरफ आ रहा था। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं।
हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के करीब तड़के सुबह करीब 4 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की एक साइड का पूरा हिस्सा उड़ गया। सीटें एक दूसरे से चिपक गईं। ट्रक की स्पीड काफी तेज थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रिल मशीन से बस के कुछ हिस्सों को काटकर घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में सभी पुरुष हैं। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बस चालक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है। उसे झपकी लग गई, जिसके कारण उसने साइड से बस को टक्कर मार दी। बस आगरा के ईदगाह डिपो की थी। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। क्योंकि, जयपुर और आगरा डिपो को भी हादसे की सूचना दी गई है।