राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। BSP के 6 विधायक शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए। बसपा विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी सपा में शामिल हुए। इनके अलावा सीतापुर से भाजपा विधायक राकेश राठौर भी SP में शामिल हुए। खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।