उप सरपंच चुनाव में पीठासीन अधिकारी पर लगाए मनमानी करने के आरोप
बैरसिया से राष्ट्र आजकल के लिए जीतेन्द्र सेन की रिपोर्ट
बैरसिया: राजधानी भोपाल जिले की बैरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत कोटरा चोपड़ा में पीठासीन अधिकारी द्वारा अपनी मनमानी करने के आरोप ग्राम पंचायत से नव निर्वाचित हुई पंच हीराबाई ने लगाए बेरसिया तहसीलदार आलोक पारीक को आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कोटरा चोपड़ा में दिनांक 25 जुलाई 2022 को उपसरपंच का चुनाव होना था जिसमे आवेदिका हीराबाई ने अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पीठासीन अधिकारी को आवेदन देना चाहा लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा मेरा आवेदन यह कहते हुए नहीं लिया गया कि यह पुरुष सीट है और यहां से महिला आवेदन नहीं कर सकती। और पीठासीन अधिकारी पीतम सिंह जाट द्वारा अवैध तरीके से अपनी ही जाति के सुरेंद्र सिंह जाट को उप सरपंच पद के लिए नियुक्त कर दिया जिसकी शिकायत हमने बैरसिया तहसीलदार आलोक पारे से कर जांच कराने की मांग की है। क्योंकि पीठासीन अधिकारी ने कानून व्यवस्था का बिल्कुल भी पालन नहीं किया और गलत जानकारी देकर हमें वहां से भगा दिया जबकि ग्राम पंचायत कोटरा चोपड़ा में अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए सीट आरक्षित थी हमने तहसीलदार आलोक पारे साहब से उक्त मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेकर जांच कर दोषी पर कार्रवाई कराने और अवैध तरीके से हुआ चुनाव निरस्त कर पुनः निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।
वही इस मामले में इनका कहना है ग्राम पंचायत कोटरा चोपड़ा से आवेदन हमारे पास आया है जिसमें आवेदिका द्वारा उनका फार्म नहीं लेने का जिक्र किया गया है जिस पर हम जनपद सीओ और पंचायत के सचिव से बात कर मामले की जानकारी लेंगे और इसकी जांच भी कराई जाएगी अगर कोई भी अनियमितताएं पाई जाती है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी आलोक पारे तहसीलदार बैरसिया