राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी। यूपीएससी के अनुसार अब ये परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा पर भी हुआ है। यूपीएससी ने इसे स्थगित कर दिया और इसकी सूचना अपनी अधिकृत वेबसाइट पर शेयर कर दी है। यूपीएससी के मुतबिक 27 जून को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा अब 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।गौरतलब है कि यूपीएससी तीन चरणों में सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित करवाता है, प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू। इस परीक्षा के माध्यम से ही देश मन आईएएस आईपीएस और आईएफएस अधिकारी चुने जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते परीक्षा को टाल दिया गया है।