राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही वाक्या आज सोमवार को तब घटित हुआ जब मंत्री शिवपुरी के खरैह माड़ा से निकले। यहां से निकलते समय 132 केव्ही सब स्टेशन पर रुक गए और व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली की बार-बार ट्रिपिंग व न्य अवस्थाओं को लेकर को लेकर मंत्री तोमर खफा दिखे और डीई को फोन लगा दिया।फोन पर मंत्री ने कहा कि खरैह सब स्टेशन पर काफी अव्यवस्था है । क्या आप कभी यहां निरीक्षण करने आते हैं। जिस पर डीई ने कहा कि यहां जेई निरीक्षण करने आते हैं। मंत्री ने कहा कि जेई तो 10 दिन से लापता है, जिस पर डीई ने कहा कि नहीं वह आते है तो मंत्री जी ने कहा कि वह खरैह सब स्टेशन पर ही खड़े हैं। यहां के ऑपरेटरों से बात हुई है कि 10 दिन से जेई नहीं आए । आप गलत जानकारी कैसे देते हो, आप कैसी मॉनिटरिंग करते है।मंत्री ने डीई से कहा कि जब आप निरीक्षण करने आए तो एक रजिस्टर सब स्टेशन पर रखें और निरीक्षण की तारीख लिखें। जब डीई से संतोष जनक जबाव नहीं मिला तो मंत्री ने पूछा कि तुम्हारी नियुक्ति को कितने दिन हो गए हैं जिस पर डीई ने कहा कि चार साल। तब मंत्री बोले- बहुत लंबा टाइम हो गया है आपको और फिर पीए से एमडी को फोन लगाने को कहा।