US इलेक्शन: उन्हें कमांडर इन चीफ बनाना है बोलते हुए कमला हैरिस ने जो बाइडेन का शुक्रिया अदा किया

- Advertisement -
- Advertisement -

दुनिया भर में फैले भारतीय मूल के प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई जब कमला हैरिस एक अश्वेत और भारतीय अमेरिकी को अमेरिका की मुख्यधारा की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया, सभी के लिए यह इतिहास बन गया है.

Source: Facebook

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने जैसे ही भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया, दुनिया भर में फैले भारतीय मूल के प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

वहीं शिकागो की मेयर लोरी लाइटफुट ने प्राइम टाइम टेलीविजन पर कहा, “अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न हूं!” इस घोषणा के सार्वजनिक होते ही नेताओं समेत कई लोगों ने निजी तौर पर खुशी जताई. अमेरिका में मानवाधिकार कार्यकर्ता वनिता गुप्ता ने ट्वीट किया, “झूठ नहीं कहूंगी.. आंसू आ गए हैं…”वनिता गुप्ता ने कहा कि ये दुनिया भर की अश्वेत, दक्षिण एशियाई, महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है.

कमला हैरिस एक अश्वेत और भारतीय अमेरिकी हैं, उनका अमेरिका की मुख्यधारा की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार घोषित होना अपने आप में एक इतिहास बन गया है. इस घटनाक्रम को दुनिया भर में फैले प्रवासी भारतीय की अदभूत कामयाबी के रूप में याद किया जाएगा.

द लिंकन प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक स्टीव श्मिट ने कमला के चुने जाने को लेकर एनबीसी से कहा, “यह वह टीम है जो डोनाल्ड ट्रम्प के जाने के बाद अमेरिका का नेतृत्व करेगी. वह जबरदस्त हैं, वह चतुर हैं, वह तेजी से कदम उठाने वाली और मुखर हैं.”

हैरिस की बहन माया हैरिस ने अपनी मां की फोटो साझा करते हुए लिखा, “आप तब तक यह नहीं जान सकते कि कमला हैरिस कौन है, जब तक आप यह न जान लें कि हमारी मां कौन थीं. उनकी बहुत याद आ रही है लेकिन जानती हूं कि आज वह और हमारे पूर्वज मुस्कुरा रहे हैं.”

उनके पिता एक अर्थशास्त्री थे और वह जमैका से अमेरिका आए थे. हैरिस ओकलैंड और बर्कले के बीच बड़ी हुईं. वे अमेरिका के मिडवेस्ट और मॉन्ट्रियल में भी रहीं. बता दें कि जब कमला बमुश्किल 7 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. इसके बाद हैरिस बहनों को उनकी मां ने ही पाला. उनकी मां एक कैंसर शोधकर्ता थीं और मूल रूप से भारत की थीं।

- Advertisement -

Latest news

अब सीमा पर जवानों के साथ तैनात होंगे रोबोटिक डॉग, जानिए क्या है इनकी खासियत

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश की सीमाओं पर जवानों के साथ अब रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानी रोबोटिक डॉग भी...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

G-20 समिट में चीन, इटली, फ्रांस और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों से PM मोदी की मुलाकात

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी...

खो गया है AAdhaar, चिंता की नहीं कोई बात, घर बैठे बनवाएं नया

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इसके गुम या खराब हो जाने पर आपके कई...

रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I यूक्रेन का रूस पर हमला करने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को...

पीएम मोदी को मिला ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ अवार्ड, कही ये बात

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here