राष्ट्र आजकल/जमील साहब/बुरहानपुर/बुरहानपुर/ टीकाकरण की ड्यू लिस्ट अनुसार केन्द्रवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि, द्वितीय डोज के लिए शेष रहे नागरिकों का टीकाकरण शीघ्र ही किया जाये। यह निर्देश टीकाकरण कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए समय सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह ने दिये। केन्द्रवार टीकाकरण प्रगति की समी़क्षा टीकाकरण कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने दवाटिया, बहादरपुर, निम्बोला, एमागिर्द, धुलकोट, जसौंदी, खातला, बोरीबुजुर्ग, सांडसकला, डवाली रैयत, डोइफोड़िया, घाघरला एवं नगरीय क्षेत्र में मण्डी इकबाल चौक, सुभाष स्कूल सहित अन्य केन्द्रों के टीकाकरण कार्य प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा की। नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्रवार ड्यू लिस्ट अनुसार नागरिकों को कॉल कर नागरिकों के टीकाकरण की स्थिति प्राप्त करें एवं लक्ष्य पूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक में वैक्सीनेशन लक्ष्य की पूर्ति ना करने पर संबंधित नोडल अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण जिला प्रशासन की प्राथमिकता समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से दिसम्बर माह में प्राप्त शिकायतें तथा लंबित शिकायतों पर विभागवार सूक्ष्मता के साथ विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का शीघ्र ही संतुष्टीपूर्वक निपटारा करें। आवेदक से बात करें, उनकी शिकायतों को सुनें तथा नियमानुसार उसका संतुष्टीपूर्वक समय सीमा में निराकरण करें। दो या अधिक विभागों से संबंधित शिकायत के संबंध में संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ शिकायत का निराकरण करते हुए आवेदक को वस्तुस्थिति से अवगत करायें। विभिन्न पत्रकों की समीक्षा समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत शत-प्रतिशत घरों में पानी की पहुंँच के सत्यापन की रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया तथा जहां कोई शिकायत या समस्या है, सूचित करने हेतु निर्देश दिये गये। विभिन्न विभागों से प्राप्त पत्रकों, सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों, लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त पत्रकों सहित अन्य आयोगों से प्राप्त पत्रकों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। बैठक में राजस्व विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अनुपस्थित होने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन काटने तथा प्राप्त शिकायतों को समय सीमा में अटेण्ड ना करने पर संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी,डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे