राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। प्यार के सप्ताह का एक दिन वादों के नाम होता है। जहां इश्क होता है, वहां कसमें- वादे भी होते हैं। प्यार करने वाले एक दूसरे से कई वादे करते हैं। ये वादे उनके रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं। एक दूसरे के मन में इस रिश्ते के लिए विश्वास बढ़ाते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन सप्ताह में भी प्रेमी जोड़े एक दूसरे से वादे करते हैं। प्यार वाले कसमें-वादों का दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे होता है। इस दिन आशिक अपने पार्टनर से कुछ ऐसे वादे करता है, जो उसके पार्टनर का दिल जीत लेते हैं। वादे कैसे भी हो सकते हैं, लेकिन जरूरी है उसे पूरा करने के लिए आपके मन में दृढ़ता और इमानदारी। प्राॅमिस डे की खास अहमियत होती है। यहां वादा करने की बारी होती है और फिर उसे निभाने की भी। हमेशा प्यार करने का वादा, हर परिस्थिति में साथ देने का वादा, निस्वार्थ प्यार का वादा। अब तय आपको करना है कि अपने रिश्ते में अपनापन और विश्वास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर से क्या वादा करना चाहते हैं।
वादा किया है तो निभाएंगे,
बन के फिजा तेरा जीवन महकायेंगे
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे

दिल है, दस्तूर की है, मिलकर करते हैं एक वादा,
मै तुझ में जी लूंगा, तू मुझ में जी लेना , आधा-आधा

यह वादा है हमारा न छोड़ोगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूल कर, ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा

आओ हम आज
एक वादा करें
जहाँ भी रहो
तुम हमारे रहों, हम तुम्हारे रहें