राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्यार करने वालों का साप्ताहिक उत्सव जारी है। 7 फरवरी से शुरु हुए वैलेंटाइन वीक का अंत 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन होगा। इस बार सोमवार को वैलेंटाइन डे है। इस दिन लगभग सभी दफ्तरों में कार्य होता है। छुट्टी न होने के कारण जिन लोगों को वैलेंटाइन डे मनाना है, उनके लिए बाॅस से अवकाश लेना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में पार्टनर से साथ वैलेंटाइन डे भी मनाने का मन है लेकिन ऑफिस से छुट्टी न मिल पाने के कारण लोग समझ नहीं पाते कि क्या किया जाए। प्रेमियों के लिए साल का सबसे खास दिन होने के नाते आपका पार्टनर इस दिन को आपके साथ मनाना चाहता है, तो पार्टनर नाराज भी हो सकता है। अगर छुट्टी न मिले तो आप हाॅफ डे लेने का प्रयास कर सकते हैं। जल्दी-जल्दी अपना काम निपटाने की कोशिश करें ताकि आपका हाॅफ डे रद्द न हो। बाॅस को किसी प्रकार की शिकायत का मौका न दें। वैलेंटाइन डे को समय पर ऑफिस पहुंचकर बिना समय बर्बाद किए काम निपटाकर निकल जाएं ताकि बाकि के पूरे दिन आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मना सकें। दफ्तर में काम होने के कारण एक दूसरे से न मिल पाने की स्थिति में आप कम समय में ही संतुष्ट होने की कोशिश कर सकते हैं। जैसे -सुबह साथ में दफ्तर जाना। अगर दोनों वर्किंग में हैं तो आप उन्हें उनके दफ्तर के लिए ड्रॉप कर सकते हैं। इस दौरान उनके लिए ब्रेकफास्ट, लंच बॉक्स, गुलाब, गिफ्ट कुछ भी ले जा सकते हैं। उन्हें पूरा दिन कुछ कुछ देर में संदेश भेज कर साथ होने का एहसास करा सकते हैं। शाम में उन्हें दफ्तर से लेने जा सकते हैं। हो सकता है कि दफ्तर के बाद पार्टनर से मिल पाना संभव न हो, ऐसे में दफ्तर से लंच टाइम पर भी आप एक दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों में से जो भी फ्री हो वह दूसरे के दफ्तर के पास आ जाए और लंच के दौरान साथ में किसी रेस्तरां में लंच करें। आप पार्टनर के लिए पसंदीदा टिफिन लेकर उनके दफ्तर जाकर भी आधा – एक घंटा उनके साथ वक्त बिता सकते हैं।