राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने क्रश को किस करके प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं जो रिश्ते में मिठास घोल देंगे हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में एक खूबसूरत पार्टनर का साथ हो. ऐसे में उपहारों से उसे सरप्राइज करना, उसके साथ वक्त गुजारना और फिर इजहार-ए-मोहब्बत के लिए वैलेंटाइन वीक से बढ़िया कोई मौका नहीं होता. वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने क्रश को किस करके प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं जो रिश्ते में मिठास घोल देंगे रिश्तो को मजबूत बना सकें
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क की आग
कि अब हर वक्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है.
ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी मस्त-सी किस करेंगे।
सांसो में बड़ी बेकरारी है
आंखों में कई रात जगे
कहीं कभी लग जाये दिल तो
कहीं फिर दिल ना लगे
तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गई है.
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गई है.
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गई है.
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है