मनासा-मंदसौर रोड पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में वैन घुसी, परिवार के तीन लोगों की मौत
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
नीमच में मनासा-मंदसौर रोड पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में वैन घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर हैं। घायलों को नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। जो रूपावास के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। ट्रॉली में टेंट का सामान रखा था। मृतक मंदसौर जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाना बताई जा रही है। हादसे में संदीप (35) पिता बंसीलाल पाटीदार, सुशीला बाई (65) पति बंसीलाल पाटीदार और जयंती बाई (32) की मौत हुई है। वहीं चेतना (12), नमन (8), पप्पू पाटीदार (32) और कमला बाई (54) घायल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो एम्बुलेंस की मदद से मृतकों और घायलों को मनासा जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नीमच जिला अस्पताल भेज दिया गया।






