राष्ट्र आजकल/बबलू शर्मा/ लटेरी विदिशा
वन परिक्षेत्र लटेरी के अंतर्गत अवैध कटाई की रोकथाम हेतु वन मंडल अधिकारी महोदय ओंमकार मसर्ले के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मुहीम वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण राजेंद्र सरिया के नेतृत्व में लटेरी दक्षिण रेंज को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल शाम 6 बजे अपने स्टाफ के साथ लटेरी बाईपास जो शमशाबाद रोड को सिरोंज रोड से जोड़ता है सही समय पर पहुंच कर एक टाटा पिकअप वाहन क्रमांक MP04 GA1252 आता देख अपनी स्टाफ द्वारा शासकीय वाहन को आगे लगाकर रोका गया गाड़ी में सागौन के 23 नाग 1.033 घन मीटर अवैध रूप से परिवहन करते हुए जप्त की गई इसमें तीन आरोपी 1 लखन पुत्र वीरेंद्र पथी निवासी जावती 2 दीपेश पुत्र गुड्डू मालवीय खुद वाहन स्वामी निवासी लटेरी 3 रहूप पुत्र छोटे खा निवासी ताऊताल थे जिसमें मौका पाकर गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए एक व्यक्ति को पिकअप के सहित गिरफ्तार किया गया दूसरे आरोपी वाहन चालक स्वामी को आज सुबह गिरफ्तार किया गया नहीं तीसरा आदमी राहुप पुत्र छोटे खान निवासी दाऊताल अभी भी फरार है जप्त वनोपज की अनुमानित मूल्य लगभग 30000 रुपए हैं
वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध पंजीकृत दर्ज कर विवेचना के लिए भेजा गया है आगे भी इसी तरह की कार्रवाई वन मंडल अधिकारी और वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा की जाएगी इस कार्रवाई में रेंजर राजेंद्र कुमार सहरिया निर्मल कुमार अहिरवार वनपाल हमीद पठान वनपाल जितेंद्र शर्मा वनपाल संजय मीणा कार्यवाहक वन परिक्षेत्र सहायक चोपड़ा राजधार अहिरवार पुष्पेंद्र डामोर सहकर्मी अशफाक अली अफजल खान वाहन चालक ज्ञानेश्वर भार्गव दीपक