सूर्य की सहत पर हो रही गतिविधियों पर शुरू से खगोल शास्त्रियों की नजर रही है। अब अमेरिका के हवाई स्थित यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) के डैनियल इनूए सोलर टेलिस्कोप से लगभग 2.5 गुना अधिक रिसॉल्यूशन वाली तस्वीर खींची है। यह किसी भी टेलिस्कॉप से ली गई सूर्य की अब तक की सबसे बड़ी तस्वीर है। इस तस्वीर में सूर्य की सतह पर मौजूदा सनस्पॉट के अंधेरे को दिखाया गया है। सूर्य की सतह पर इन धब्बों का तापमान शेष सूर्य की तुनला में कम है। इसके बावजूद ये 7,500 डिग्री फेरेनहाइट पर जलते हैं। इस सनस्पॉट का आकार 10,000 मील है, यानी पूरी पृथ्वी आराम से इसके अंदर फिट हो सकती है।
इनूये सौर दूरबीन को खासतौर पर माउ में स्थापित किया गया है। इसका निर्माण विशेष रूप से सूर्य के विस्फोटक व्यवहार को उजागर करने के लिए किया गया था। खास बात यह है कि इस टेलिस्कोप को बनाने का काम अभी जारी है। भले ही यह अभी तक पूरी तरह से निर्मित नहीं है, यह काफी शक्तिशाली है जो धधकते सूर्य की अब तक की सबसे बड़ी तस्वीरों को लोगों को पहुंचा रहा है।





