राष्ट्र आजकल/ राजेश साहू/ सागर
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में पांचो मंडलो में हुये 21 मैच जिसमें 42 टीमों ने लिया हिस्सा
सतीश राजपूत ने 10 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर टीम को दिलाई जीत4 विकेट लेकर रितिक ने सामने वाली टीम को किया ढ़ेरसुरखी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में पांचो मंडलो में हुये 21 मैच जिसमें 42 टीमों ने लिया हिस्सा सागर दिनांक 31 जनवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में मंगलवार को पांचो मंडलो में 42 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचो मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, सीहोरा में 4-4 मैच, जैसीनगर, राहतगढ़ में 5 मैच एवं बिलहरा में 3 मैच हुये।मंगलवार को सुरखी के पहले मैच में टीम मोकलपुर ने टीम बेरसला को हराया प्लेयर ऑफ द मैच रोहित सोनी रहे।
दूसरे मैच में टीम विदवास ने टीम सुरखी को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अर्द्ध शतक बनाकर ब्रजेन्द्र रहे। तीसरे मैच में टीम करैया1 ने टीम पठा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दीपक 30 रन 2 विकेट लेकर रहे। चौथे मैच में टीम बंसिया ने टीम बरौदा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच विकाश रहे।बिलहरा के पहले मैच में टीम शानू11 बिलहरा ने टीम किंग11 बिलहरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अर्द्ध शतक लगाकर दिनेश चैहान रहे। दूसरे मैच में टीम बेरखेड़ी11 ने टीम खिलाड़ी11 बिलहरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 4 विकेट लेकर रितिक रहे। तीसरे मैच में टीम खैजरा11 ने टीम पनारी11 को हराया सतीश राजपूत 10 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

जैसीनगर के पहले मैच में टीम खमरिया-बी क्रिकेट क्लब ने टीम जयसियावर सीसी हड़ा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दीपेश रहे। दूसरे मैच में टीम जमुनियाघोषी क्रिकेट क्लब ने टीम मूड़री बिच्छू क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच उदयभान रहे। तीसरे मैच में टीम ढ़करई अंबेडकर ने टीम सुपर स्टार औरिया को हराया सचिन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम टाईगर औरिया ने टीम न्यू काॅलोनी जैसीनगर को हराया। पांचवे मैच में टीम चकेरी को वाकओवर मिलने से विजयी रही।राहतगढ़ के पहले मैच में टीम रजौली ने टीम सोठिया को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दीनदयाल रहे। दूसरे मैच में टीम नांदनवारा11ने टीम मढ़देवरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच गनपत रहे। तीसरे मैच में टीम महूनागुर्जर ने टीम उमरियासेमरा को हराया प्लेयर ऑफ मैच अमित गुर्जर रहे। चौथे मैच में टीम परासरीत्योंदा ने टीम कोलुआ किंग को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नीरज रहे।

पांचवे मैच में टीम सेमरामेढ़ा ने टीम झिला रिटर्न को हराया प्लेयर ऑफ द मैच देवेन्द्र रहे।सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम महाराणा प्रताप सीहोरा ने टीम राॅयल चैलेंजर्स लखनपुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अनुराग रहे। दूसरे मैच में टीम शिवाजी क्रिकेट क्लब टोला ने टीम खजुरिया क्रिकेट क्लब को हराया देवेन्द्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम राॅयल क्रिकेट क्लब टेहरा टेहरी ने टीम रेन्बो क्लब मनेशिया को हराया प्लेयर ऑफ द मैच कामता प्रसाद रहे। चौथे मैच में टीम महुआखेड़ा ने टीम बेरखेड़ी क्रिकेट क्लब को हराया हेमराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे।दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर मंगल सिंह लोधी, पप्पू राय, अरूण मढ़देवरा, आशु जैन, बृजेन्द्र, सुरेन्द्र रघुवंशी, अमित शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार ठाकुर, निरंजन, धीरज सिंह ठाकुर, महेन्द्र राजपूत, मुनीराज, राजेन्द्र घोषी, दुर्गा सिंह सरपंच, दीपक मिश्रा, अजय राजपूत, अंकित चोबे, राजेश पांडेय, गुड्डा चोबे, अरविंद सिंह सरपंच, टीकाराम ठाकुर, उदय लोधी, अरविंद मीणा, अनिल पीपरा, नीलेश तिवारी, हल्लू घोषी, भगत सिंह ठाकुर, नर्वदा गौड़, अवध मिश्रा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।