भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का छठा दिन है। आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सदन में धार्मिक स्वातंत्र्य विधेयक प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा कई अन्य विधेयक आज विधानसभा में पेश किए जाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद को रोकने के लिए धार्मिक स्वातंत्र्य विधेयक को अध्यादेश के माध्यम से कानून बनाकर लागू किया गया था। कानून बनने के साथ ही इसमें अब तक 23 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।इस विधेयक के कुछ महत्वपूर्ण प्रावधान यह है कि महिला, नाबालिक, अनुसूचित जाति-जनजाति का धर्मांतरण करवाने पर कम से कम 2 और अधिकतम 10 साल की सजा और 50, 000 का दंड लगाया जा सकेगा। इसके अलावा इस मामले में माता-पिता, भाई-बहन को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवानी होगी। अभिभावक भी अब प्रकरण दर्ज करा सकेंगे।