राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, बुरहानपुर। विद्युत वितरण कंपनी के लोनी गांव स्थित ग्रिड परिसर में गुरुवार रात समूह में आईं आठ महिलाओं ने लोहा, तार व अन्य सामग्री चोरी करने का प्रयास किया। ये महिलाएं लोहे का कीमती सामान लेकर रात करीब ढाई बजे वहां से निकल रही थीं। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पूछताछ शुरू कर दी। रात में ही ग्रामीणों ने लालबाग थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया और महिलाओं को सौंप दिया।थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि शुक्रवार को महिलाओं से पूछताछ की गई है। जिसमें उन्होंने अनुपयोगी लोहे की सामग्री उठाने की बात कही है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। जिससे यह पता चल सके कि ग्रिड परिसर से क्या सामान चोरी हुआ है। दोपहर बाद तक कार्रवाई जारी थी। पुलिस के अनुसार सभी महिलाएं शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली हैं। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।