राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। मंदसौर जिले के नाहरगढ मे दशहरे के एक दिन बाद परंपरानुसार विजय एकादशी का पर्व मनाया गया । हर वर्ष आज के दिन नगर मे झिलमिलाती झांकीयो का चलसमारोह निकाला जाता है लेकिन इस बार कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुऐ झाकीया अपने- अपने नियत स्थान पर खडी रही । बडी संख्या नाहरगढ सहीत आसपास क्षेत्र के लोग एकादशी पर्व के अवसर पर झांकीया देखने पहुंचे…।
नाहरगढ मे यह आयोजन विगत 9 वर्षौ से नाहरगढ के युवा समाजसेवी ओमगिरी गोस्वामी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जो कि कोविड के वर्ष बाद इस बार फिर आयोजित कीया गया । इस बार भी आयोजन मे शासन की गाईडलाईन का पालन किया गया । नाहरगढ़ में दशहरे के एक दिन बाद एकादशी पर असत्य पर सत्य की विजय की खुशी में झांकियां निकाली जाती है और अपने उत्साह को प्रदर्शित किया जाता है । विलुप्त होती जा रही नाहरगढ की इस परंपरा को कायम रखने का जिम्मा गोस्वीमी परिवार के युवा समाजेवी ओमगिरी गोस्वामी ने उठाया और प्रोत्साहन राशी के साथ आयोजन कि फिर शुरुआत की जो कि इस बार दसवे वर्ष मे प्रवेश कर रही है । इस वर्ष भी समाजसेवी ओमगिरी गोस्वामी द्वारा प्रत्येक झांकियो को 7100 रूपए नगद राशी दी जाएगी साथी प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय आने वाली झांकियो को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा ! जिसकी घौषणा शरद पुर्णिमा पर की जाऐगी । देर रात एकादशी का यह आयोजन चलता रहा । आखाडा कलाकारों ने अपने करतब दिखाऐ । समाजसेवी गोस्वीमी ने प्रत्येक झाकी का भ्रमण कर जायजा लिया । साथ ही आयोजन को लेकर नगर के लोगो मे उत्साह देखा गया । नगर की हनुमान समिति द्वारा समाजसेवी औमगिरि गोस्वामी फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया । कई स्थानो पर प्रसादी, सल्पहार का वितरण किया गया । वही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस व प्रशासन कि टीम भी मौजुद रही ।