राष्ट्र आजकल/ वकील पठान/ देवरी रायसेन: मध्य प्रदेश विकास यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत आज उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषद देवरी पहुंची देवरी पहुंचकर नवीन थाने का किया उद्घाटन
विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह कांग्रेसी विधायक देवेंद्र पटेल गाडरवास पूर्व विधायक रामकिशन पटेल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र पटेल शिवाजी समेत जनप्रतिनिधियों के अलावा एसपी विकास कुमार सहवाल एडिशनल एसपी अमृत लाल मीणा एसडीएम मुकेश सिंह ने मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप फिर वा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विकास यात्रा ग्राम पपलई से प्रारंभ होकर बुघनबाडा बम्होरी आलनपुर गोरखपुर और डूंगरिया पहुंची
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार सभी को साथ लेकर सभी के विकास के लिए काम कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए उन्नति और कल्याण के लिए योजनाएं चला रही है एवं अभियान चलाकर इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है
इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने नगर वासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी एसपी विकास कुमार सहवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी हमारे हैं सभी की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है पुलिस को हमेशा दोस्त समझें और समाज में अगर कोई गलत कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें इस मौके पर कई हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए
कांग्रेसी विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास ने सभी को संबोधित करते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे से उदयपुरा विधानसभा के अंदर अनेक कार्य करवाने का निवेदन किया देवेंद्र पटेल ने कहां की जब से एनएच 45 बना है उसके अंतर्गत कई ट्यूबवेल उस एरोड में समा गए हैं अभी तक दूसरे ट्यूबवेल नहीं लगवाए गए हैं उन्होंने निवेदन किया की गर्मियों को देखते हुए जहां-जहां ट्यूबवेल रोड में समा गए हैं उनके आसपास नए ट्यूबवेल लगवाएं जाएं वही श्री विधायक ने निवेदन किया कि ग्राम सर्रा से देवरी पहुंच मार्ग 5 किलोमीटर अधूरा पड़ा है जिससे यहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है उसको तुरंत बनवाया जाए और एनएच 45 से जो लिंक रोड है उनकी मरम्मत की जाए कांग्रेसी विधायक देवेंद्र पटेल ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह से निवेदन किया की मेरी विधानसभा भी आपके संसदीय क्षेत्र में आती है इसलिए उसकी और ध्यान अवश्य दे इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल एडिशनल एसपी अमृत लाल मीणा एसडीएम मुकेश सिंह एसडीओपी राजीव जांगिले एवं थाना प्रभारी हरिओम पटेल एवं पुलिस विभाग के कई लोग उपस्थित रहे वही नवीन थाने में अंदर थाना प्रभारी हरिओम पटेल की और से जलपान की व्यवस्था की गई थी