राष्ट्र आजकल/जीतेंद्र सेन/बैरसिया/स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री ने प्रश्न कर पूछा कि बैरसिया सिविल अस्पताल में कितने चिकित्सक/ विशेषज्ञ हैं/ नाम पद सहित बताएं बैरसिया: गुरुवार को मध्य प्रदेश के शीतकालीन विधानसभा सत्र में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री ने विभिन्न विभागों के मंत्रियों से प्रश्न कर क्षेत्र की समस्याओं के निदान पर सुझाव दिए। विधायक विष्णु खत्री ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि बैरसिया क्षेत्र में 6 हाई स्कूल स्वभवन विहीन संचालित हैं जिसमे नलखेड़ा, रानीखजूरी बाक्शी,कडैया चंवर, हिरनखेड़ी, ओर मजीदगड़, शामिल है उन्हें नवीन भवन कब तक स्वीकृत होगा, दूसरे सवाल में विधायक खत्री ने लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग के मंत्री प्रभुराम चौधरी से प्रश्न कर पूछा कि बैरसिया सिविल अस्पताल में कितने चिकित्सक,विशेषज्ञ हैं नाम,पद सहित बताएं साथ ही अस्पताल को सरकारी मापदंड अनुसार किन किन और उपकरणों की आवश्यकता है, तीसरे प्रश्न में विधायक खत्री ने ऊर्जा मंत्री को घेरा और बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के लाबाखेड़ा या ईटखेड़ी सड़क में उपभोक्ताओं की सुविधाओं की दृष्टिगत संभागीय कार्यालय बनाने का सुझाव दिया, वहीं चौथे प्रश्न में खत्री ने बैरसिया में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना की मांग विभाग के मंत्री के समक्ष रखी और बताया कि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हेतु 50 किलोमीटर दूर चलकर जाना पड़ता है गरीब परिवारों के बच्चे आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं इसलिए बैरसिया क्षेत्र में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोला जाए