राष्ट्र आजकल/ राकेश साहू/नजीराबाद बैरसिया / बेरसिया विष्णु खत्री ने नवीन पाइप लाइन को चालू कराया और उसका निरीक्षण कर वार्डवासियों का पूछा हालचाल – वार्ड क्रमांक 09 कस्वा पुरा बेरसिया। सभी वार्ड वासियों को बधाई दी उसके पश्चात वार्ड वासियों ने विधायक का पुष्प माला पहनाकर आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष केदार मंडलोई जिला महामंत्री कुबेर सिंह गुर्जर तीरथ सिंह मीणा अमित तिवारी बैरसिया सीएमओ प्रभारी राजेश सक्सेना पार्षद पप्पू कुशवाह आकाश यादव नगर मंडल अध्यक्ष संजीव कुशवाह सक्षम दोहरे राहुल जोशी रामचरण कुशवाह कैलाश साहू चौरसिया विनोद कुशवाह आयुष सोनी अंकित साहू समस्त वार्डवासी मौजूद रहे |