राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । राजस्थान में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ बिलीफ’ को आम लोगों के लिए समर्पित कर दी गई है। शनिवार शाम 4 बजे नामी कथावाचक मुरारी बापू के हाथों इसका लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बापू के अलावा, सीएम गहलोत, योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा- मुरारी बापू से विनती है कि मदन पालीवाल को बोलें गुटखे का बिजनेस बंद कर दें। मेरे कहने पर तो नहीं आपके कहने पर मान जाएंगे। सरकार इसमें पूरी मदद करेगी।
दरअसल, प्रतिमा के सामने मुरारी बापू की कथा का पांडाल बनाया गया है। यह मुरारी बापू की 906वीं कथा होगी। यहीं से हनुमान चालीसा के साथ सीएम और बापू ने शिव प्रतिमा का इनॉग्रेशन किया। इस पांडाल में शिव प्रतिमा की रेप्लिका तैयार की गई है।
इससे पहले, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत यहां गणेश टेकरी हेलीपैड पर पहुंचे तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया और उदय लाल आंजना ने गहलोत की अगवानी की।
इसका निर्माण तत पदम् उपवन संस्थान नाथद्वारा के ट्रस्टी मदन पालीवाल की ओर से करवाया गया है। यह एकमात्र ऐसी शिव प्रतिमा है, जिसमें 4 लिफ्ट के साथ इसकी ऊंचाई पर जाने के लिए 700 सीढ़ियों का निर्माण करवाया गया है। 51 बीघा परिसर में इस प्रतिमा को तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इस प्रतिमा के 20KM दूर से भी दर्शन हो सकेंगे।
इस प्रतिमा के लिए मुरारी बापू शुक्रवार शाम नाथद्वारा पहुंचे। मदन पालीवाल और उनके परिवार की ओर से बापू का स्वागत किया गया। इसके बाद शनिवार सुबह बापू श्रीनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे। वे शिव प्रतिमा स्थल पर पहुंचे।
यूएस और यूके से आए भक्त
इस महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यूके, यूएस, फ्रांस, जर्मनी और आस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों से भी भक्त यहां दर्शन करने पहुंचे हैं। 9 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए भक्तों के लिए रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।