भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | सियासी बवाल और विपक्ष की घेराबंदी के बाद विवादों में घिरे आईएएस अधिकारी और मध्यप्रदेश के आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे के आदेश को शिवराज सरकार ने रद्द कर दिया है।आज शुक्रवार को सीएम हाउस में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।गुरुवार को गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने नई शराब की दुकान खोलने के प्रस्ताव की बात कही थी, जिसको लेकर कांग्रेस ने जमकर सरकार की घेराबंदी की थी। वही वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने भी एक के बाद एक 8 ट्वीट कर भाजपा शासित राज्यों में शराब बंदी की मांग कर डाली थी।वही बवाल बढ़ता देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात से इनकार किया था और कहा था कि फिलहाल नई शराब की दुकानें खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।