राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । Vivo V23 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Vivo V23 को भारत में 05 जनवरी को लॉन्च होगा। कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। Vivo इंडिया ने इसका टीजर भी जारी किया है। टीजर के मुताबिक फोन में आईफोन 13 सीरीज जैसी डिजाइन मिलेगी। Vivo V23 के किनारे कर्व्ड की बजाय फ्लैट होंगे। Vivo V23 सीरीज के फोन में डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख का एलान ट्विटर के जरिए किया है। Vivo V23 की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर Vivo V23 की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जहां फोन के कुछ फीचर्स के बारे में देखा जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसका रंग सूर्य की रौशनी के हिसाब से बदलेगा। कहा जा रहा है कि वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा।





