राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इनमें से Vivo V23 Pro 5G एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है जिसके रंग अपने आप बदलते हैं। Vivo V23 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में डुअल सेल्फी कैमरा भी है। सेल्फी कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट भी दी गई है। Vivo V23 Pro 5G की डिस्प्ले अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo V23 Pro 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,990 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं फ्रंट में छोटे से नॉच में दो लेंस हैं जिनके लिए कोई पंचहोल नहीं है यानी ये कैमरे डिस्प्ले के अंदर ही हैं। बैक पैनल पर कंपनी ने Fluorite AG ग्लास का इस्तेमाल किया है। नॉच की डिजाइन आईफोन 13 सीरीज जैसी बनाई गई है। तो कुल मिलाकर कहें तो Vivo V23 Pro 5G इस साल का एक शानदार लुक वाला स्मार्टफोन है। Vivo V23 Pro 5G में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2376×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है, जबकि बाजार में मौजूद अधिकतर फोन 120Hz के साथ आते हैं। डिस्प्ले की स्टाइल 3डी कर्व्ड है। कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सबसे बड़ी समस्या स्क्रीन गार्ड को लेकर होती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है और इसके साथ widevine L1 का भी सपोर्ट है। आउटडोर में डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी है। गेमिंग और वीडियो वॉचिंग में भी डिस्प्ले के साथ आनंद था। कैमरे की बात करें तो Vivo V23 Pro 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.88 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। फोन के साथ 10x जूम मिलता है।