राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भारत में वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। एक समय वह भी था जब नेकबैंड मार्केट में सैमसंग का सिक्का चलता था। सैमसंग के नेकबैंड तीन हजार रुपये से भी अधिक कीमत पर उपलब्ध थे लेकिन अब मार्केट बदल चुका है। ऑडियो मार्केट में कई घरेलू कंपनियां भी आ गई हैं। आज आपको 1,000 रुपये से भी कम कीमत में बढ़िया नेकबैंड मिल सकता है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो नेकबैंड खरीदना चाहते होंगे लेकिन तय नहीं कर पा रहे होंगे कि कौन सा बेस्ट है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको 2,000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट वायरलेस नेकबैंड के बारे में बताएंगे जिनकी बैटरी लाइफ 60 घंटे तक की है और इनके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। vivo Wireless Sport Lite वीवो को भारतीय बाजार में पहला नेकबैंड है। vivo Wireless Sport Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। वीवो के इस नेकबैंड की डिजाइन स्पोर्टी है। यह काफी हल्का है और लंबे समय तक इस्तेमाल के लायक है। vivo Wireless Sport Lite में 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर हेवी बास का दावा है। नेकबैंड की बैटरी को लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ 80ms का लो लैटेंसी मोड भी है। इसमें न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। vivo Wireless Sport Lite में 129mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 5 घंटे का बैकअप मिलेगा।