इस स्मार्टफोन को फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसके लॉन्च और उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया। बता दें कि यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावरफुल बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Vivo ने अपनी X50 सीरीज के तहत पिछले दिनों Vivo X50 और Vivo X50 Pro को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसमें एक नया डिवाइस शामिल करते हुए Vivo X50e 5G को भी बाजार में उतार दिया है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके एक्सपेंड भी किया जा सकता है। Vivo X50e 5G में वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन में पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350 mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo X50 Pro में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। इसके अलावा 13MP का सेकेंडरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरे फीचर्स के तौर पर सुपर मून, सुपर नाइट सीन, पोट्रेट, एचडीआर बैकलाइट और मैक्रो जैसे कई मोड्स दिए गए हैं।
कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, MySmartPrice की रिपोर्ट का दावा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत TWD 13,990 यानि लगभग 35,600 रुपये होगी। Vivo X50e 5G कंपनी की ताइवानी साइट पर लिस्ट हो गया है। वहां दी गई जानकारी के अनुसार यह 8GB + 128GB सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे नाइट और वाटर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।