राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ टेक कंपनी वीवो 23 अक्टूबर को अपना बजट स्मार्टफोन वीवो Y200 5G लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीवो Y200 का टीजर जारी कर इसके लॉन्च डेट की जानकारी दी है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वैरिएंट 8GB/256GB में लॉन्च कर सकती है, जिसकी एक्सपेक्टेड प्राइस ₹21,999 हो सकती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कंपनी द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में यह स्मार्टफोन दो कलर ‘ऑप्शन जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड’ में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इसके बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के साथ ‘ऑरा लाइट OIS पोर्ट्रेट’ दिखाई दे रहा है।
कंपनी ने लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन के अलावा इस फोन के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आईं हैं।