नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता मिल रहा है ये स्मार्टफोन?

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में इसी साल जून के महीने में लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद इसकी कीमत को कम कर दिया गया है। Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y50 की कीमत को कम कर दिया है और अब यूजर्स इसे लॉन्च कीमत की तुलना में बेहद ही कम में खरीद सकते हैं।
यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo Y50 को भारतीय बाजार में 17,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसकी कीमत को 1,000 रुपये घटा दिया गया है और अब यह 16,990 रुपये में उपलब्ध हो रहा है।
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं।