भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | देश-दुनिया की सबसे पॉपुलर फोटो और वीडियो बेस्ड सोशल मीडिया साइट वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। वॉट्सऐप की तरह वॉट्सऐप पर अब नया फीचर लेकर आया है, जिसमें रीड रिसिप्ट को बंद किया जा सकता है।वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम दोनों ही फेसबुक का हिस्सा हैं।फेसबुक और व्हाट्सऐप की तरह अब इंस्टाग्राम भी अब यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, इसके तहत आप बिना दूसरों के जाने भी उनका मैसेज पढ़ सकते हैं, क्योंकि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर रीड रिसिप्ट होता है, जिसे बंद करने पर अगर आपको कोई मैसेज करेगा तो आप उस मैसेज को देख भी लेंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा।ध्यान रहे कि इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ ऐसे लोगों के मैसेज के लिए किया जा सकता है, जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है। यानी इंस्टाग्राम पर आप अनजान लोगों का मैसेज देख लेंगे, लेकिन भेजने वाले को इसकी खबर नहीं लगेगी। यह बिलकुल वैसा ही है, जैसा वॉट्सऐप चैट में होता है। वॉट्सऐप पर रीड रिसिप्ट को बंद कर देने से मैसेज देखने के बाद भी सामने वाले को इसका पता नहीं लगता, उसी तरह की सुविधा अब इंस्टाग्राम पर भी आ चुकी है।इस परेशानी को भी किया दूरइधर, इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा की गई पोस्ट अचानक डिलीट होने पोस्ट डिलीट वाली परेशानी को दूर कर दिया है। इंस्टाग्राम का कहना है कि यह एक बग था जिसे अब फिक्स कर दिया गया।इस बग के चलते पोस्ट, स्टोरीज यहां तक की हाई लाइट्स भी अपने आप गायब हो रही थी, इस दिक्कत को सही बताते हुए कंपनी चीफ एडम मोसेरी ने कहा कि यह सब एक बग की वजह से हो रहा था जिसे अब फिक्स कर दिया गया है।ऐसे करेगा काम वॉट्सऐप ऐप पर जाएं और डीएम (डायरेक्ट मैसेज) चेक करें अब अपने स्मार्टफोन का वाईफाई और मोबाइल डेटा दोनों को ऑफ कर करें अब वापस इंस्टाग्राम DM पर जाएं. ध्यान रहे कि मोबाइल डेटा और WiFi ऑफ ही रहे इस दौरान आप जो भी मैसेज देखेंगे, वह ‘सीन’ मार्क नहीं होगा इंटरनेट ऑन करते ही यह ‘सीन’ मार्क हो जाएगाऐसे भी कर सकते है चेक इंस्टाग्राम पर जब आपको किसी यूजर से मैसेज आता है, तो इस पर क्लिक न करें अब उस यूजर की प्रोफाइल पर जाएं और अब टॉप राइट में दिये गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और रिसिप्ट ऑप्शन चुनें ऐसा करने पर उस व्यक्ति का मैसेज रिक्वेस्ट फोल्डर में चला जाएगा इस फोल्डर में देखे जाने वाला मैसेज Seen की तरह मार्क नहीं होगा।