राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अरुणाचल के बर्फीले मौसम में जीरो पॉइंट तक पेट्रोलिंग कर रहे जवान, पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। इस बीच चीन सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान हाई अलर्ट पर हैं। बर्फीले मौसम में जवान स्नो-सूट पहनकर सीमा पर जीरो लाइन तक पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की साजिश को नाकाम किया जा सके। चीन अब हमें चकमा नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि सीमा पर अतिक्रमण जैसी घटनाएं होती हैं, तब हमें ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत होती है। कड़ाके की ठंड में हमारे सामने चुनौतियां बढ़ जाती हैं, लेकिन हमारे चौकन्ने होने की वजह से अब कोई चकमा नहीं दे सकता। लद्दाख सेक्टर में हमारे जवान बहादुरी से लड़े अप्रैल-मई में चीन के साथ हुए संघर्ष में ITBP के जवानों की बहादुरी पर उन्होंने कहा कि हमारे जवान लद्दाख सेक्टर में बहादुरी से लड़े और देश की सुरक्षा की। यहां तैनात सैनिक कहते हैं कि उनके साथियों ने वहां देश की सुरक्षा के लिए जान करी बाजी लगा दी और अगर उन्हें भी ऐसा करने का मौका मिला, तो वे पीछे नहीं हटेंगे। कमांडेंट झा ने बताया कि पिछले कुछ समय में हमारी सीमा में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काफी काम किया गया है, जिससे हमारे जवान पेट्रोलिंग के लिए LAC पर तवांग सेक्टर में सीमा के करीब जा सकते हैं। इससे हमें जवाबी कार्रवाई करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही जवानों के लिए ड्रेस जैसी जरूरी संसाधनों पर भी काम किया गया है। यहां इन दिनों 40 से 50 नॉट्स के आसपास हवाएं चल रही हैं और हाल ही में यहां बर्फबारी भी शुरू हो गई है। ऐसे में जवान स्नो-सूट पहनकर इलाके में तैनात हैं।





