भोपाल, राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। आने वाले 48 घंटों में बारिश के आसार बन रहे है।मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार शाम से जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं और तेज आंधी के भी आसार है।वही अगले 24 घंटे में मालवा के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा के चक्रवात की शक्ल में अफगानिस्तान और उसके आसपास सक्रिय है। उत्तर भारत की तरफ आगे बढ़ रहे इस सिस्टम का असर शुक्रवार शाम से मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है। हवाओं का रूख बदलने और वातावरण में नमी आने से बादल छाएंगे और कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी और बैतूल में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है।वही 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
बता दे कि बीते दिनों एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने के चलते बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बन गई थी। भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई और कहीं कहीं बिजली गिरने की भी खबरें सामने आई थी।अब एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे है, ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है।