राष्ट्र आजकल । सर्दियों में लड़कियां इस समस्या से बहुत परेशान रहती हैं कि चाहे वे बालों की कितनी भी देखभाल क्यों न कर लें लेकिन हवा में निकलते ही उनके बाल एकदम रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। ऐसे में बाल पूरे लुक को तो बिगाड़ते ही हैं, साथ ही मूड को भी खराब कर देते हैं। ऐसे में यदि बाल लंबे हो तब तो उनसे इस मौसम में अच्छे दिखने की बिल्कुल उम्मीद नहीं की जा सकती है। लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल हमेशा एकदम चमकदर और व्यवस्थित दिखें। सर्दियों में सिर्फ एक उपाय को करने से आपके बालों की खोई चमक लौट सकती है। अगली स्लाइड्स के माध्यम से हम आपको बताएंगे किस तरह वैसलीन के उपयोग से बाल दिखते हैं एकदम परफेक्ट। ऐसे करें वैसलीन का इस्तेमाल बाल यदि रूखे लग रहे हैं तो एक चम्मच वैसलीन के साथ आधा चम्मच गर्म नारियल का तेल मिलाएं। तैयार मिश्रण को हल्के हाथों से बालों में लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इस मिश्रण को बालों पर ही लगाएं जड़ों में इसे पहुंचने न दें। ठंडे नारियल तेल का इस्तेमाल न करें नहीं तो वो अलग ही बालों पर जमा हुआ नजर आएगा। सीरम की तरह करें इस्तेमाल ये जो मिश्रण आपने तैयार किया है, ध्यान रखें कि इसे आप बालों में सीरम की तरह ही लगाएं जिससे कि आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और वे चमकदार भी दिखने लगेंगे। भूलकर भी इसका जड़ों पर इस्तेमाल नहीं करना है। इस मिश्रण को आप सोते वक्त लगाएं और सुबह बाल शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से बाल मुलायम होने के साथ ही स्ट्रेट भी दिखने लगेंगे।