Ganesh Chaturthi के पावन मौके पर अगर आप अपने दोस्तों व परिवाजनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो उसके लिए WhatsApp स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको WhatsApp स्टीकर्स भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं।
लोग अपने घरों में, पंडालों में गणपति को स्थापित कर रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी तक बरकरार है और ऐसे में लोग इस त्योहार के मनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, हर साल की तरह आज भी यानि 22 अगस्त को पूरे देश में गणेशोत्सव बेहद ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
ऐसे डाउनलोड करें WhatsApp स्टीकर्स
- WhatsApp स्टीकर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी व्हाट्सऐप चैट ओपन करें। किसी भी एक चैट बॉक्स को ओपन करने के बाद वहां आपको जीआईएफ, स्माइली और स्टीकर्स के विकल्प मिलेंगे। इनमें से स्टीकर्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके फोन में पहले से डाउनलोड स्टीकर्स ओपन हो जाएंगे। वहीं साइड में ‘+’ का आइकॉन दिया गया है। उस पर क्लिक करें।
- जहां आपको ‘Get more stickers’ का विकल्प मिलेगा और यह डायरेक्ट आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा।
- गूगल प्ले स्टोर ओपन होने बाद वहां आप गणेश चतुर्थी से जुड़े स्टीकर्स पैक्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। स्टीकर्स सिलेक्ट करने के बाद उन्हें डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड होते ही आप वापस WhatsApp पर पहुंच जाएं। जहां आपको स्टीकर्स के विकल्प पर क्लिक करते ही डाउनलोड किए गए स्टीकर्स नजर आएंगे। जिन्हें आप गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने दोस्तों व परिवारजनों को भेज सकते हैं।