राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। गूगल मीट या जूम वीडियो कॉल की मीटिंग के लिए ही लिंक शेयर होते थे, लेकिन अब आप WhatsApp ग्रुप कॉल के लिए या मीटिंग के भी लिंक शेयर कर सकेंगे। WhatsApp ने अपने इस नए फीचर को Call Links नाम दिया है। WhatsApp का यह फीचर पहले से चल रही किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए बेस्ट है। नए अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान ‘Call Links’ नाम का एक विकल्प मिलेगा। WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। WhatsApp के एक और नए फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही वीडियो कॉलिंग के लिए 32 यूजर का विकल्प मिलेगा यानी 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे। WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग आखिरी चरण में है। ये दोनों नए फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए होंगे। इस फीचर की मदद से यूजर DND मोड ऑन होने के बाद व्हाट्सएप पर मिस्ड कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही व्हाट्सएप अपने एक और नए फीचर Companion मोड पर भी काम कर रहा है।