राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। WhatsApp ने एक साथ लॉन्च किए 21 इमोजी, अब यूजर्स को नहीं होगी यह दिक्कत WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के नए 21 इमोजी की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। व्हाट्सएप ने बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp keyboard का नया वर्जन जारी किया है जिसमें 21 नए ईमोजी जोड़े गए हैं। नए ईमोजी को Unicode 15.0 के साथ देखा जा सकता है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने जिन 21 ईमोजी को अब बीटा वर्जन के लिए जारी किया है, वे पहले से ही थर्ड पार्टी कीबोर्ड के जरिए इस्तेमाल हो रहे थे, हालांकि थर्ड पार्टी कीबोर्ड के साथ दिक्कत ये थी कि यूजर्स इन इमोजी को रिसीव तो कर पा रहे थे लेकिन सेंड नहीं कर पा रहे थे।